12 अप्रेल को बनी थी वीडियो क्लीपिंग!
जयपुर। छात्रा से बलात्कार के बाद वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस अभी अभियुक्तों से कुछ भी उगलवा नहीं पाई है। पुलिस अभी तक वह कैमरा भी बरामद नहीं कर पाई है, जिससे अभियुक्तों ने सीडी बनाई थी। अभी तक की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि यह सीडी 12 अप्रेल को तैयार की गई है। सीडी में रिकॉर्डिग के साथ यह तारीख नजर आ रही है। पुलिस पड़ताल में युवती ने कहा कि वह बदनामी के साथ परिजनों के डर से पहले अपनी बात कह नहीं पा रही थी।
उसने विरोध का मानस बनाया तो अभियुक्त मदन सिंह व दीपक ने सीडी तैयार कर ली। दो दिन बाद ही उन्होंने लड़की को चुपचाप आदेश मानने की बात कह कर सीडी थमा दी थी। अब पुलिस को तफ्तीश मजबूत करने के लिए वह कैमरा बरामद करना है, जिससे रिकॉर्डिग की गई थी। पुलिस का मानना है कि कैमरा किसी कपड़े में छिपाकर रखा गया था।
No comments:
Post a Comment