लड़कियों संग रंगरेलियां मना रहे डिप्टी एसपी पर आफत!

डीएम ए वी राजामौलि ने बताया है कि चांदपुर में तैनात डिप्टी एसपी अरुण कुमार के खिलाफ जांच का जि मा अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। वह धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाऊस में दो युवतियों के साथ कल आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये थे। दोनों युवतियों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। जांच होने तक क्षेत्राधिकारी को जिला मुख्यालय से स बद्ध कर दिया गया है।
डिप्टी एसपी गुरूवार की शाम को लोगों ने गेस्ट हाऊस में दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उनके साथ मारपीट की। लोगों के इस तरह अचानक आने से डिप्टी एसपी दोनों युवतियों को गेस्ट हाऊस में ही छोड़ कर भाग गये।
No comments:
Post a Comment