जयपुर हॉस्टल छात्रा की अश्लील सीडी बनाकर ब्लैकमेल करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद छात्रा ने पूरी तैयारी से बीबीए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा दी। अक्सर ऐसी घटनाओं में टूट जाने वाली युवतियों के लिए मिसाल बनी छात्रा एक दिन पहले जब शिप्रा पथ थाने गईए तब भी उसने पूरी दृढ़ता से पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया।
परिचित ने दिया संबल
सीडी बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा को 13 अप्रैल को मिलने के लिए बुलाया। उसने मना किया तो उसकी अश्लील सीडी पास में होने की बात कही। इस पर छात्रा उस दिन फ्लैट पर गई। बाद में 14 अप्रैल को उसे सीडी दे दी। छात्रा ने घटनाक्रम परिचित को बताया तो उसने तत्काल पुलिस थाने पहुंच सीडी देने की बात कही।
इसी माह बनाई गई थी सीडी
छात्रा की अश्लील सीडी दोनों ब्लैकमेलरों ने वैशाली नगर स्थित विनायक एनक्लेव के फ्लैट में इस माह ही बनाई थी। जांच में सामने आया है कि सीडी जिस दिन पुलिस को मिलीए उससे करीब दस दिन पहले बनाई गई थी। दीपक कुमार पूनिया तथा मदन सिंह चौधरी हर रोज गर्ल्स हॉस्टल में आते थेए जबकि हॉस्टल में पुरुष के जाने पर मनाही थी।
5 मिनट की सीडी
सीडी मिलने के बाद छात्रा ने 23 अप्रैल की रात साढ़े 11 बजे शिप्रा पथ थाने पहुंची। पुलिस के अनुसार सीडी करीब पांच से छह मिनट की हैए जो आरोपियों के फ्लैट के बेडरूम की है। पुलिस ने सीडी को सील कर दिया है। पुलिस का मानना है कि क्लिपिंग हिडन कैमरे से बनाई गई है।
No comments:
Post a Comment