About Me

My photo
हमेशा देश-सेवा और जनसेवा की भावनाओं के वशीभूत होकर कार्य किया है। विभिन्न संस्थाओं और सरकारी बोर्डों, समितियों में रहकर भी जनहित के कामों पर ध्यान दिया है। हरकदम पर पाया है कि भ्रष्टाचार इस देश को भीतर ही भीतर खोखला करता जा रहा है। स्वार्थ के सामने राष्ट्रहित गौण होता जा रहा है। इस टसि को लेकर कलम की ताकत की कलात्मक अभिव्यक्ति के रूप में सन 2003 में कलम कला पाक्षिक अखबार का प्रकाशन आरम्भ किया, जो अनवरत चल रहा है। अब ब्लॉगिंग के जरिए देश भर के नेक और ईमानदार लोगों की टीम बनाकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहती हूं।

Wednesday, April 27, 2011

ब्लू फिल्मों का गोरखधंधा




 नागौर। शहर में ब्लू फिल्मों का धंधा परवान पर है। कम मेहनत और भारी मुनाफे के कारण अनेक लोगों को यह गोरखधंधा रास आ रहा है। मोबाइल फोन के जरिए बनाई गई शहर की बप्रच्चयों की अश्लील क्लीपिंग्स इस गोरखधंधे के भयावह रूप को उजागर कर रही है।
इशारों.इशारों में
अश्लील फिल्म खरीदने वाले ज्यादा मोल.भाव नही करते। इशारों में वांछित फिल्म के बारे में बतायाए रूपए दिए और लेकर चलते बने। किसने क्या बेचा और किसने क्या खरीदाए किसी को भनक नहीं लगती।
कैसी.कैसी फिल्में
एक ही दिन में विभिन्न टाइटल की अश्लील हजारों सीडी.डीवीडी बिक जाती हैं। ब्लू फिल्म में नजर आ रही लड़की के स्थानीय हो तो मांग में उछाल आ जाता है।
बंधे हुए ग्राहक
दुकानदारों की मानें तो उनके अघिकतर ग्राहक बंधे हुए हैं। ब्लू फिल्मों की खुलेआम हो रही बिक्री के बावजूद पुलिस इस संबंध में गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती। म्यूजिक कंपनियों के प्रतिनिघियों की शिकायत पर पाइरेटेड म्यूजिक सीडी पकड़ने के लिए पुलिस छापे डालती है। तब ब्लू फिल्म भी मिल जाए तो बरामदगी दिखा दी जाती है।
खूब मुनाफा
होलसेल में दुकानदारों को डीवीडी 15 से 20 रूपए में मिल जाती है। रिटेलर इन्हें 80 से 100 रूपए प्रति डीवीडी के हिसाब से बेच रहे हैं। चार से पांच गुना मुनाफा एक डीवीडी में होने के कारण यह व्यवसाय दिन.दूना रात.चौगुना हो रहा है।

नापाक हरकतों का सिलसिला
मेडतारोड रू दो युवकों ने पहले तो एक युवती को प्रेम जाल में फंसायाए फिर क्वार्टर में ले जाकर मोबाइल से उसके अश्लील फोटो एवं क्लीपिंग बनाकर दुराचार किया। यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा। ज्यादती की शिकार युवती ने गत वर्ष 2 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी।
कुचामन रू कुचामन में एक युवती पेट दर्द होने पर झाड़ फंूक करने वाले के पास गई तो उसने जूस में नशीला पदार्थ पिला कर उससे दुराचार किया। बाद में उसकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली। दूसरी लड़कियों को भी बनाया शिकार। 7 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज।
नागौर
 शहर के माही दरवाजा क्षेत्र की एक लड़की के साथ दोस्ती के बहाने दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो क्लिप। गत वर्ष 20 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज।
डेगाना
 डेगाना की एक युवती को पेपर देने के बहाने एक युवक ने झांसे में लेकर दुराचार कर बनाई अश्लील क्लिप।
जोचीणा
 जायल के जोचीणा में युवकों ने एक युवती को गाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म कर वीडियो क्लिपिंग तैयार की। इसे सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर डेढ़ वर्ष तक यौन शौषण।
बोरावड़
  जनवरी में दोस्ती के बहाने मोबाइल से बनाई वीडियो क्लिपिंग और अरसे तक यौन शोषण।
नागौर
  अप्रेल 2011ण्ण्ण्पन्द्रह वर्षीय स्कूली छात्रा से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील क्लिपिंग। एक और लड़की की क्लिपिंग बाजार में।

No comments:

Post a Comment