About Me

My photo
हमेशा देश-सेवा और जनसेवा की भावनाओं के वशीभूत होकर कार्य किया है। विभिन्न संस्थाओं और सरकारी बोर्डों, समितियों में रहकर भी जनहित के कामों पर ध्यान दिया है। हरकदम पर पाया है कि भ्रष्टाचार इस देश को भीतर ही भीतर खोखला करता जा रहा है। स्वार्थ के सामने राष्ट्रहित गौण होता जा रहा है। इस टसि को लेकर कलम की ताकत की कलात्मक अभिव्यक्ति के रूप में सन 2003 में कलम कला पाक्षिक अखबार का प्रकाशन आरम्भ किया, जो अनवरत चल रहा है। अब ब्लॉगिंग के जरिए देश भर के नेक और ईमानदार लोगों की टीम बनाकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहती हूं।

Wednesday, April 27, 2011

विकीलीक्स की खबरें पढ़ना भी अपराध


 
वॉशिंगटन

अमेरिकी सरकार की माने तो विकीलीक्स की खबरें पढ़ना भी अपराध की श्रेणी में आता है।


अमेरिका के सामाजिक सुरक्षा प्रशासन एसएसए ने अपने कर्मचारियों को एक परिपत्र में आगाह किया है कि वे इंटरनेट पर विकीलीक्स का खुलासा पढ़ने से बाज आएँ। ऐसा करना आपराधिक कृत्य है।


सरकारी परिपत्र के अनुसार इसके बावजूद कि यह दस्तावेज इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दिए गए हैंए दस्तावेज गोपनीयता की श्रेणी में हैं। कर्मचारियों को चाहिए कि वे इन दस्तावेजों को नहीं पढ़ेंए इन्हें डाउनलोड नहीं करें और न ही इन्हें किसी व्यक्ति को भेजें।


कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि दस्तावेजों को पढ़नाए संग्रहीत करना या किसी अन्य व्यक्ति को प्रेषित करना संघीय कानून के तहत अपराध है।


दूसरी ओर सभी धमकियों से बेखबर विकीलीक्स ने अपना भावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विकीलीक्स के अनुसार एक दस्तावेज को जारी करने में एक घंटा लगता है। इस हिसाब से आगामी 29 वर्षों तक हमारा खुलासा जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment