About Me

My photo
हमेशा देश-सेवा और जनसेवा की भावनाओं के वशीभूत होकर कार्य किया है। विभिन्न संस्थाओं और सरकारी बोर्डों, समितियों में रहकर भी जनहित के कामों पर ध्यान दिया है। हरकदम पर पाया है कि भ्रष्टाचार इस देश को भीतर ही भीतर खोखला करता जा रहा है। स्वार्थ के सामने राष्ट्रहित गौण होता जा रहा है। इस टसि को लेकर कलम की ताकत की कलात्मक अभिव्यक्ति के रूप में सन 2003 में कलम कला पाक्षिक अखबार का प्रकाशन आरम्भ किया, जो अनवरत चल रहा है। अब ब्लॉगिंग के जरिए देश भर के नेक और ईमानदार लोगों की टीम बनाकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहती हूं।

Wednesday, April 27, 2011

बेटे-बेटी की हिस्सेदारी क्यों छिपाई गहलोत ने


बेटे-बेटी की हिस्सेदारी क्यों छिपाई गहलोत ने

 
Source: bhaskar network   |   Last Updated 02:54(27/04/11)
 
 
 
 
कोटा/जयपुर. भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी किरीट सोमैया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर परिजनों के हित साधने के लिए संवैधानिक दायित्व और नियमों को ताक में रख देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल किया कि जिन कंपनियों में गहलोत के बेटे-बेटी की हिस्सेदारी है, उसकी जानकारी सरकार को क्यों नहीं दी गई।

सोमैया ने गहलोत के ढाई साल के कार्यकाल में करीब 4 हजार करोड़ रुपए के घोटालों का आरोप भी लगाया। उन्होंने गहलोत पर कोटा की औद्योगिक कंपनी ओम मेटल समूह को फायदे पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो-तीन साल में इस कंपनी का कारोबार 50 करोड़ रु. से एक हजार करोड़ रु. हो गया है। इस संबंध में सोमैया ने कोटा में दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। इनकी प्रतियां जयपुर में भाजपा प्रवक्ता सुनील भार्गव और ज्योति किरण ने जारी की और मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि गहलोत के बेटे वैभव और बेटी सोनिया अखंड की कल्पतरू, ओम मेटल समूह और टाइटन होटल ग्रुप में हिस्सेदारी है। गहलोत ने इनको ठेके दिलाकर वित्तीय हित साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव ने कहा कि गहलोत ने चहेती कंपनी को काली सिंध बांध के काम के लिए टेंडर की शर्तो में न सिर्फ बदलाव किया, बल्कि राशि को भी बढ़ा दिया। उन्होंने गहलोत के बेटे बेटियों की आय बढ़ने के मामले की जांच कराने की मांग की। इस बीच चित्तौडगढ में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी ने कहा एक समय देश में नंबर वन मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित करने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन हो गई है।

No comments:

Post a Comment