बेटे-बेटी की हिस्सेदारी क्यों छिपाई गहलोत ने
Source: bhaskar network | Last Updated 02:54(27/04/11)

सोमैया ने गहलोत के ढाई साल के कार्यकाल में करीब 4 हजार करोड़ रुपए के घोटालों का आरोप भी लगाया। उन्होंने गहलोत पर कोटा की औद्योगिक कंपनी ओम मेटल समूह को फायदे पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो-तीन साल में इस कंपनी का कारोबार 50 करोड़ रु. से एक हजार करोड़ रु. हो गया है। इस संबंध में सोमैया ने कोटा में दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। इनकी प्रतियां जयपुर में भाजपा प्रवक्ता सुनील भार्गव और ज्योति किरण ने जारी की और मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि गहलोत के बेटे वैभव और बेटी सोनिया अखंड की कल्पतरू, ओम मेटल समूह और टाइटन होटल ग्रुप में हिस्सेदारी है। गहलोत ने इनको ठेके दिलाकर वित्तीय हित साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव ने कहा कि गहलोत ने चहेती कंपनी को काली सिंध बांध के काम के लिए टेंडर की शर्तो में न सिर्फ बदलाव किया, बल्कि राशि को भी बढ़ा दिया। उन्होंने गहलोत के बेटे बेटियों की आय बढ़ने के मामले की जांच कराने की मांग की। इस बीच चित्तौडगढ में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव किरण माहेश्वरी ने कहा एक समय देश में नंबर वन मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित करने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन हो गई है।
No comments:
Post a Comment